Wednesday, January 13, 2016-2:51 PM
जालंधरः कई सालों से हम गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं जो एक से दूसरी जगह का सही रास्ता हमें बताता है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में गूगल मैप्स में काफी सुधार हुआ है। गूगल मैप्स का पहला बड़ा अपडेट 2016 जल्द ही आपको मिलने वाला है। नए अपडेट में ड्राइविंग मोड और कई अन्य फीचर शामिल होंगे।
गूगल मैप्स का एंड्रॉयड वर्ज़न 9.19 फिलहाल गूगल प्ले पर उपलब्ध नहीं है। इसे जल्द ही रोल आउट किए जाने की उम्मीद है। जो यूजर नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा उत्सुक हैं, वे इसका एपीके डाउनलोड कर सकते हैं जिसे गूगल द्वारा रिलीज किया गया है।
गूगल मैप्स के अपडेट के साथ आने वाला सबसे अनोखा फ़ीचर 'स्मार्ट' ड्राइविंग मोड है जो यूज़र के लोकेशन हिस्ट्री और वेब सर्च का इस्तेमाल करके ट्रैफिक अपडेट देता है। इसके साथ गंतव्य तक पहुंचने में लगने वाला अनुमानित समय भी बताता है। अपडेट के साथ आने वाला नया ड्राइविंग मोड फ़ीचर वैकल्पिक है। इसे होम स्क्रीन पर मौजूद शॉर्टकट से इनेबल किया जा सकता है और नेविगेशन ड्राअर से भी एक्टिवेट किया जा सकता है।