जापान ने दिखाए अलग-अलग कैटेगरीज़ के रोबोट्स (देखें वीडियो)

You Are HereGadgets
Wednesday, January 13, 2016-12:54 PM

जालंधर: जापान की बात की जाए तो यह एक ऐसा देश है जो रोबोट्स को बनाने के लिए अधिक मात्रा में निवेश करता है और अब हाल ही में जापान ने नई तकनीक से बने रोबोट्स की वीडियो को लीक किया है जिसमे अलग-अलग कॉन्सेप्ट्स से बने रोबोट्स को चलते और काम करते हुए आप देख सकते है।

इस वीडियो में 450 कंपनीयों के रोबोट्स दिखाए गए हैं जो चल सकते है, दरवाज़ों को खोल सकते है और इंसान को कवर कर हग भी कर सकते हैं। डिजास्टर रिलीफ हुमनोइड से लेकर सबसे सस्ते रोबोट तक इसमें शामिल किए गए है आप इनके काम करने के तरीके को उपर दी गई वीडियो में देख सकते है।


Latest News