एंड्रॉयड और IOS पर भी उपलब्ध हुआ Cortana मोबाइल असिस्टेंस

  • एंड्रॉयड और IOS पर भी उपलब्ध हुआ Cortana मोबाइल असिस्टेंस
You Are HereGadgets
Thursday, December 10, 2015-12:18 PM

जालंधर: आज तक स्मार्टफोन के लिए जितने भी OS बनाए गए है उनमे कम से कम एक डिजिटल असिस्टेंट दिया गया है जैसे iOS में Siri ,एंड्रॉयड में Google Now और विंडोज फ़ोन में Cortana शामिल है, लेकिन अब माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सबसे अच्छे Cortana पर्सनल असिस्टेंस को iOS और एंड्रॉयड पर भी उपलब्ध कर दिया है। 

इस एप्प को आप गूगल प्ले और iTunes स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। विंडोज 10 के यूजर्स के लिए इसमे खास बात यह दी गई है कि आपके फोन पर मिस्ड कॉल अलर्टस आने पर यह इनफार्मेशन को PC पर दिखाती है। 

इससे अपॉइंटमेंट, ई-मेल को सेंड करना, एप्प को ओपन करना आदि के बारे में बताया जाता है। इसमे आप अपने इन्ट्रर्सट को मेनेज करने के साथ पैकेज ट्रैकिंग, फ्लाइट्स, स्कोरस, स्टॉक्स आदि को भी देख सकते है।


Latest News