डैस्कटाॅप मैसेजिंग को सुरक्षित बनाएगा यह एप

  • डैस्कटाॅप मैसेजिंग को सुरक्षित बनाएगा यह एप
You Are HereGadgets
Saturday, April 9, 2016-3:10 PM

जालंधर : यूजर्स की कनवरसेशन की सुरक्षा को लेकर कई मैसेंजर सर्विसिज मैसेजिग को इनक्रिपटिड कर रही हैं और एंड्रायड या आई.ओ.एस. ही नहीं बल्कि डैस्कटॉप भी अपने एप्स की कनवरसेशन को इनक्रिपटिड सरविसस के साथ जोड़ रहे हैं। दिसंबर महीनो में ओपन विसपर सिस्टम की तरफ से डैस्कटॉप के लिए सिग्नल नाम का एक प्राईवेट मैसेजिंग एप जारी किया गया था। यह एप सिर्फ़ कुछ सीमित बीटा यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध था लेकिन अब कम्पनी ने इस एप को सभी के लिए उपलब्ध करवा दिया है।

सिग्नल एक क्रोम एप है जिसको समारटफोन के साथ लिंक किया जा सकता है जिसका मतलब है कि सभी इनकमिंग मैसेज और आऊटगोइंग मैसेज सभी कनैक्ट की डिवाइस की स्करीन पर लगातार दिखाई देंगे। कम्पनी के अनुसार सिग्नल एप द्वारा होने वाली कनवरसेशन एंड टू एंड इनक्रिपटिड है जिसमें प्राईवेट ग्रुप, टेक्स्ट, तस्वीरों और वीडियो मैसेज शामिल हैं। ओपन विसपर व्यवस्था का कहना है कि कम्पनी को यूजर्स की तरफ से कई फीडबैक मिले हैं जिनमें एप के सुधार को लेकर कहा गया है और कम्पनी की तरफ से इसमें काफी सुधार भी किया गया है। फिलहाल यह डैस्कटॉप और एंड्रायड स्मार्टफोन्स के साथ ही लिंक किया जा सकता है।