इस आईफोन को FBI भी नहीं कर सकती हैक

  • इस आईफोन को FBI भी नहीं कर सकती हैक
You Are HereGadgets
Saturday, April 9, 2016-2:55 PM

जालंधर: जब एफ. बी. आई. ने आईफोन को हैक करने की विधि पता लगाया तो लोगों को लगने लगा कि अब उन के आईफोन सुरक्षित नहीं हैं। इसका कारण यह था कि एफ. बी. आई. की इस कार्यवाही के बाद कई सरकारी एजेंसियां क्रिमिनल मामलों में अधिकारक जांच के लिए एफ. बी. आई. से आईफोन को क्रैक करने के लिए मदद मांगने लगीं। 

कई लोगों को यह नहीं पता कि एफ. बी. आई. की तरफ से हैक किया गया आईफोन वास्तव में ओ. एस. 9 पर चलने वाला आईफोन 5c है जो कि एक 32 बीट डिवाइस है। उल्लेखनीय है एप्पल की तरफ से आईफोन 5S और इस के बाद वाले सभी मॉडल 64 बिट्ट चिप सैट के साथ बनाए जा रहे हैं, जिन को हैक करना बुहत ही मुश्किल है। अगर आप भी आईफोन 5S या दूसरे माडल का प्रयोग कर रहे हो तो अभी आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।