अगर आप भी चलाते हैं जी-मेल, याहूं तो तुरंत बदलें अपना पासवर्ड, यह है कारण

  • अगर आप भी चलाते हैं जी-मेल, याहूं तो तुरंत बदलें अपना पासवर्ड, यह है कारण
You Are HereGadgets
Friday, May 13, 2016-10:45 AM

जालंधर : अगर आप भी जी-मेल, हॉटमेल और याहू की ई-मेल सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो तुरंत अपना पासवर्ड बदल लें क्योंकि आपका अकाऊंट किसी भी समय हैक हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक करोड़ों की संख्या में यूजर्स का डाटा हैक हुआ है। अगर यह संख्या सही है तो यह अब तक का सबसे बड़ा ई-मेल लीक होगा।

होल्ड सिक्योरिटी नामक फर्म के मुताबिक इन तीनों ई-मेल सर्विसिज का इस्तेमाल कर रहे लगभग 27 करोड़ लोगों के ई-मेल एड्रेस और पासवर्ड लीक हुए हैं और यह डाटा उन्हें हैकर से मिला है। होल्ड सिक्योरिटी ने एक ब्लाॅग पोस्ट में इस बारे में जानकारी दी है लेकिन यह पता नहीं चला है कि यह डाटा उसके पास कहां से आया। आपको जानकर हैरानी होगी कि अलग-अलग समय पर हैक हुआ डाटा लगभग 10 गीगाबाइट का है जिनमें करीब 90 करोड़ ई-मेल शामिल हैं। सिक्योरिटी एजेंसियों के मुताबिक यदि जी-मेल, याहूं और हॉटमेल का इस्तेमाल करते हैं तो अपना पासवर्ड बदल लें।


Latest News