Hyperloop से लम्बी दूरी तय करना होगा और भी आसान

  • Hyperloop से लम्बी दूरी तय करना होगा और भी आसान
You Are HereGadgets
Friday, May 13, 2016-10:53 AM

सफल रहा हाइपरलूप का पहला टैस्ट -
लॉस वेगास/जालंधर : ट्रांसपोर्टेशन के लिए कार, ट्रेन, जहाज और रॉकेट का प्रयोग किया जाता है लेकिन निकट भविष्य में ट्रांसपोर्टेशन (परिवहन) का 5वां साधन होगा हाइपरलूप। हाल ही में लॉस वेगास के नेवादा स्थित रेगिस्तान में हाइपरलूप वन कम्पनी ने हाइपरलूप प्रोपल्शन सिस्टम व हाइपरलूप का पहला मुख्य टैस्ट किया गया जो सफल रहा है। 
30 मिनट में पूरी होगी 382 कि.मी. की दूरी:
परिवहन की इस नई तकनीक से लम्बी दूरी तय करने के लिए लम्बा इंतजार नहीं करना होगा।  हाइपरलूप से लॉस एंजल्स से सान फ्रांसिस्को के बीच की 382 कि.मी. की दूरी को आधे घंटे में तय कर लिया जाएगा। 
शुरूआती टैस्ट स्पीड थी 186 कि.मी. प्रति घंटा : 
हाइपरलूप की स्पीड को टैस्ट करने से पहले कहा गया था कि इसे 300 मील प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार पर टैस्ट किया जाएगा लेकिन कम्पनी के प्रवक्ता के मुताबिक इस विशेष परीक्षण दौरान 116 मील (186 किलोमीटर) प्रति घंटे तक पहुंचा गया है। फिलहाल हाइपरलूप पूरी तरह से तैयार नहीं है और इसकी टॉप स्पीड भी कम है। कम्पनी हाइपरलूप को पूरी तरह तैयार कर 700 मील (1126 किलोमीटर) प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार पर टैस्ट करेगी। 
चार साल पहले सामने आया था कांसैप्ट :
विश्व की लोकप्रिय इलैक्ट्रिक कार कम्पनी टैस्ला और स्पेस एक्स के सी.ई.ओ. एलोन मस्क के दिमाग में हाइपरलूप को बनाने का आइडिया आया था। कोल्ड फ्यूजन की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2012 में एलोन मस्क ने कैलिफ़ोर्निया के सांता मोनिका स्थित एक डेली इवैंट में 5वें ट्रांसपोर्टेशन के बारे में अपने आइडिया को लोगों के सामने पेश किया जिसको उन्होंने हाइपरलूप का नाम दिया था। मस्क ने एक अन्य इंटरव्यू में कहा कि इस प्रोजैक्ट का आइडिया उन्हें ट्रैफिक समस्या के दौरान आया। 
दो टीमें कर रही हैं हाइपरलूप पर काम :
हाइपरलूप ट्रांसपोर्टेशन टैक्नोलॉजीज और हाइपरलूप टैक्नोलॉजीज जोकि एक जैसे नाम वाली दो कम्पनियां हैं इस प्रोजैक्ट पर काम कर रही हैं। हाइपरलूप वन के मुताबिक नासा, बोइंग, टैस्ला और स्पेस एक्स के 480 से ज्यादा काबिल लोग इस पर काम कर रहे हैं।
हाइपरलूप की सवारी के लिए करना होगा इंतजार :
हाइपरलूप को 2020 या 2021 तक पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा तथा इसकी सवारी करना सम्भव होगा। 


Latest News