अब उर्दू और बंगाली में भी कर सकते हैं WhatsApp चैट

  • अब उर्दू और बंगाली में भी कर सकते हैं WhatsApp चैट
You Are HereGadgets
Wednesday, November 25, 2015-12:22 PM

नई दिल्ली: लोकप्रिय मोबाइल मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प ने एंड्रॉयड के लिए नया अपडेट जारी किया है जिसमें कुछ भारतीय भाषाओं को जोड़ा गया है जिनमें उर्दू और बंगाली शामिल हैं। इस नए वर्जन के अपडेट को 2.12.367 को गूगल प्ले से डाउनलोड या अपडेट किया जा सकता है। 

इसके आलावा इस अपडेट में हर चैट के लिए अलग से कस्टम नोटिफिकेशन और म्यूट का ऑप्शन, किसी भी चैट को रीड और अनरीड करने का ऑप्शन, अलग अलग इमोजी के लिए कलर चूज करने का ऑप्शन भी अपडेट हुआ है। 

एक और नया अपडेट जो हुआ है वह यह कि अब जब भी आपको अपने व्हाट्सएप्प अकाऊंट पर कोई नया कांटेक्ट मिलेगा तो उसे आप सीधे मैसेज कर सकेंगे या सेव कर पाएंगे। इसके साथ साथ अब व्हाट्सएप्प कॉल के दौरान डाटा यूसेज भी कम होगा और कोई भी शेयर की गई लिंक का बड़ा प्रीव्यू आपको दिखाई देगा। 

इसके आलावा कंपनी ने पिछले महीने ही मैसेज को 'स्टार' करने का भी फीचर दिया था। जिसकी मदद से आप किसी भी मैसेज, फोटो या वीडियो को स्टार करके बाद में देख सकते हैं।


Latest News