अब 1 सेकेंड में डाउनलोड होगी 3घंटे की फिल्म

  • अब 1 सेकेंड में डाउनलोड होगी 3घंटे की फिल्म
You Are HereGadgets
Wednesday, November 25, 2015-12:36 PM

जालंधर: आपने कभी सोचा है कि डाउनलोड बटन को दबाते ही 3 घंटे की फिल्म को डाउनलोड किया जा सकता है, लेकिन अब यह संभव है। क्योंकि लाई-फाई की स्पीड वाई-फाई से 100 गुना तेज है और इससे एक सेकेंड में एक जीबी डाटा ट्रांस्मिट किया जा सकता है। 

हाल ही में लाई-फाई पर लैब से बाहर प्रयोग किया गया जो काफी सफल रहा। लाई-फाई तकनीक में लेड बल्ब के जरिए इंटरनेट एक्सेस किया जाता है, इसके लिए एलईडी बल्ब में एक माईक्रोचिप लगाई जाती है। ये वाई-फाई की तुलना में ज्यादा सुरक्षित है क्योंकि लाईट दीवार को पार नहीं कर सकती।

इसकी खोज 2011 में स्काॅटलैंड एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट हेराल्ड हैस ने की थी। यह विज़िबल लाइट कम्युंनिकेशन पर अाधारित है, इसमे रोशनी को बाइनरी कोड में ट्रांस्मिट किया जाता है। वेल्मेन कंपनी के सीईअो दीपक सोलंकी का कहना है कि हम इस तकनीक पर आधारित प्रोजेक्ट्स इंडस्ट्री में लाने जा रहे है। इसको देखते हुए फ्रांस की अोलेडकाॅम ने लाई-फाई तकनीक को अस्पतालों में लगाना शुरू भी कर दिया है।


Latest News