अब iOS यूजर्स के लिए भी आया फेसबुक का यह फीचर

  • अब iOS यूजर्स के लिए भी आया फेसबुक का यह फीचर
You Are HereGadgets
Friday, November 13, 2015-9:40 PM

आईफोन और आईपैड के लिए फेसबुक का 360 डिग्री वीडियो फीचर
जालंधर :
सितम्बर में फेसबुक वैब और एंड्राॅयड ओएस के लिए 360 डिग्री वीडियो सपोर्ट पेश किया गया था और आज आईओएस डिवाइसिस के लिए भी यह फीचर जारी कर दिया गया है। इस फीचर की सबसे खास बात है कि इसमें 360 वीडियो को अलग-अलग एंगल से देखा जा सकता है। कम्प्यूटर पर वीडियो देखते हुए कर्सर के साथ एंगल को बदला जा सकता है जबकि आईफोन में वीडियो देखते हुए एंगल को बदलने के लिए सिर्फ फोन को घूमाना पड़ता है।

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस बारे बताते हुए कहा कि 360 डिग्री वीडियो यूजर्स के लिए एक बिलकुल ही नया एक्सपीरिएंस होगा जिसे सभी से शेयर भी कर सकते हैं। इसके अलावा कम्पनी ने एक वैबसाइट भी लांच की है जहां यूजर्स वीडियो बनाने और शेयर करने की जानकारी पा सकते हैं।


Latest News