कुछ इस तरह काम करता है फेसबुक का ट्रेंडिंग सेक्शन

  • कुछ इस तरह काम करता है फेसबुक का ट्रेंडिंग सेक्शन
You Are HereGadgets
Saturday, February 13, 2016-5:52 AM

जालंधर : इंटरनैट की दुनिया में फेसबुक ने अपनी ही एक अलग जगह बना ली है। पीसी को इंटरनैट से कनैक्ट करने के बाद सबसे पहले लोग फेसबुक को लाॅग इन करते हैं और पीसी बंद करने से पहले भी फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक सिर्फ सोशल नैटवर्क बनकर नहीं रह गया है। कम्पनी का सबसे बढ़िया फीचर न्यूज फीड है जो हमें दोस्तों से के साथ-साथ उन चीजों की जानकारी भी देता है जिन पेजों को हमने लाइक किया है। मगर फेसबुक पर एक ट्रेंडिंग सेक्शन भी है, क्या आपको पता है यह कैसे काम करता है?

फेसबुक का ट्रेंडिंग सेक्शन 10 सबसे लोकप्रिय खबरों को दिखाता है जिन्हें राजनीतिक, विज्ञान और टेक्नोलाॅजी, खेल, और मनोरंजन की केटेगरी में डाला गया है। दरअसल फेसबुक पर वहीं खबरें ट्रेंड में रहती हैं जिन्हें अधिकतर लोगों द्वारा सर्च, शेयर, पोस्ट और कमेंट आदि होता हैं। जितने ज्यादा लोगों द्वारा किसी खास विष्य पर जब सर्च, शेयर, पोस्ट और कमेंट होते हैं तो वह अपने आप फेसबुक के ट्रेंडिंग सेक्शन में आ जाती है। इसीलिए कई बार आपने देखा होगा कि फेसबुक के ट्रेडिंग सेक्शन में एक दिन पुरानी खबर भी टाॅप पर होती है। यह इसलिए होता है क्योंकि उस समय उस खास खबर को फेसबुक पर सर्च, पोस्ट, शेयर आदि नहीं किया जाता।


Latest News