फेसबुक लाएगा यह कमाल का फीचर, यूजर्स को मिलेगी सुविधा

  • फेसबुक लाएगा यह कमाल का फीचर, यूजर्स को मिलेगी सुविधा
You Are HereGadgets
Tuesday, April 12, 2016-3:31 PM

जालंधर : विश्व की सबसे बड़ी सोशल नैटवर्किंग वैबसाइट फेसबुक अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आती रहती है। अब कम्पनी एक ऐसा फीचर लेकर आने वाली है जिससे आॅनलाइन शाॅपिंग करना आसान हो जाएगा। जी हां आप ठीक अंदाजा लगा रहे हैं फेसबुक जल्द ही चैटबॉट नाम से अपनी मैसेंजर सेवा के लिए वर्चुअल रोबोट लांच करने की योजना में है। इससे ग्राहक अपने पसंदीदा ब्रांड के उत्पादों को बोल कर ऑर्डर कर पाएंगे।

फेसबुक के चैटबॉट फीचर को मैसेंजर से जोड़ा जाएगा जिससे ऑनलाइन शॉपिंग करने में आसानी होगी। इस फीचर से किसी कम्पनी का उत्पाद देखने के लिए एप या वेबसाइट पर जा कर लॉग इन नहीं करना होगा। इसके लिए उन्हें चैटबॉट को मौखिक या लिखित रूप से बताना होगा और वे उत्पाद के संबंध में सभी जानकारी ग्राहकों के सामने रख देंगे।

उल्लेखनीय है कि फेसबुक आज से सैन फ्रांसिस्को में दो दिवसीय एफ8 2016 कांफ्रेंस कर रही है और माना जा रहा है कि यहां पर इस फीचर को पेश किया जा सकता है।


Latest News