लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग को ओर भी मजेदार बना देगा पैरीस्कोप

  • लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग को ओर भी मजेदार बना देगा पैरीस्कोप
You Are HereGadgets
Tuesday, April 12, 2016-3:33 PM
जालंधरः सोशल साईट्स पर लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग को काफ़ी पसंद किया जा रहा है और इसको ओर भी मनोरंजक बनाने के लिए कंपनियां इसमें नए-नए फीचर्स पेश कर रही हैं। इसी के अंतर्गत ट्विटर की तरफ से हाल ही में अपने पेरिस्कोप के लिए एक नए फीचर को टैस्ट किया जा रहा है जिस के साथ यूजर्स लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान स्क्रीन पर ड्रा कर सकते हैं। 
 
एक रिपोर्ट के अनुसार पैरीस्कोप स्ट्रीम के बीटा टैस्ट में कुछ सीमित लोगों के एक ग्रुप द्वारा स्कैचिंग को टैस्ट किया जा रहा है। इस टूल द्वारा यूजर्स तीन तरह के प्राइमरी रंगों में ड्रा कर सकते हैं। ड्रा करने के साथ वीडियो में किसी भी आब्ज़ैकट को हाईलाइट किया जा सकता है, जिस के साथ लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग को ओर भी मज़ेदार बनाया जा सकता है। फ़िलहाल यह फीचर सिर्फ़ ब्राडकास्टर्स के लिए उपलब्ध है न कि पैरीस्कोप के व्यूयर्ज के लिए। उम्मीद है कि इस सर्विस को आने वाले कुछ हफ़्तों तक सभी के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा। 

Latest News