फेसबुक को लगा झटका, कोर्ट ने लगाई फटकार

  • फेसबुक को लगा झटका, कोर्ट ने लगाई फटकार
You Are HereGadgets
Sunday, May 8, 2016-1:33 PM

जालंधर : फेसबुक हमें इतनी अच्छे तरीके से जानती है कि प्रोफाइल पर हमारी फोटो देख कर ही हमें पहचान सकती है। हमें इसके साथ ज्यादा फर्क तो नहीं पड़ता होगा लेकिन कानून की नजरों में यह गलत है। सोशल नैटवर्किंग जायंट फेसबुक को एक कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ रहा है जिसके अंतर्गत अदालत ने फेसबुक को लोगों की तस्वीरों से बायोमैट्रिक डाटा गैर कानूनी तरीको से स्टोर करने के लिए फटकार लगाई है।

कम्पनी की तरफ से इस केस को खारिज करने की मांग की गई थी लेकिन कैलिफोर्निया के फेडरल जज ने यह अपील खारिज कर दी है। दरअसल फेसबुक फोटो टैग करने के लिए फेसप्रिंट की मदद लेती है जिसके साथ यूजर को फोटो अन्य के साथ टैग करने में आसानी होती है। हालांकि कम्पनी की डाटा पाॅलिसी में यह सब बताया गया है और अगर यूजर चाहे तो इस डाटा पाॅलिसी से अपने-आप को अलग भी रख सकता है।

हैरानी वाली बात है कि कई यूजर इस चीज के लिए साइन इन करते समय खुद एग्री करते हैं। अमरीका के शहर इलिनोए में कुछ फेसबुक यूज़रों ने इस पर आपत्ति जताई है। उनकी तरफ से दोष लगाया गया है कि फेसबुक की तरफ से बायोमैट्रिक प्राइविसी एक्ट का उल्लंघन की जा रही है। कानूनी कार्यवाही के बाद लगता है कि फेसबुक को एक बार फिर अपने यूजर एग्रीमेंट की तरफ देखना पड़ सकता है हालांकि फेसबुक का इस पर कोई बयान नहीं आया है।


Latest News