Sunday, May 8, 2016-1:27 PM
जालंधरः आज मदर्स डे के मौके पर हर सोशल साइट और मैसेजिंग एप्स कुछ न कुछ अलग कर रही हैं। इसी के अंतर्गत भारत का पहला होमग्राऊन मैसेजिंग एप्प हाईक मौसेंजर ने मदर्स डे के मौके पर माइक्रोएप्प लांच किया है। हाईक के एक ब्यान अनुसार मदर्स डे को ओर भी ख़ास बनाने के लिए हाईक अपने 100 मिलियन यूजर्स के लिए माइक्रोएप्प पेश कर रही है जिस में यूजर अपनी मदर को मैसेज भेजने के लिए इमेज एड करने के साथ-साथ विचार एड कर सकते हैं या प्यार भरा कोई मेसेज भेज सकते हैं।
इन ही नहीं यूजर्स अपनी पसंद के ई -कार्ड्स और स्टिकर्स को अपनी टाईम-लाईन पर शेयर कर सकते हैं। इन स्टिकर्स और ई -कार्ड्स को यूजर्स हाईक के इलावा दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह ख़ास फीचर सिर्फ़ 2 दिन के लिए लाइव रहेगा।