Sunday, May 8, 2016-1:19 PM
जालंधर: जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी ने इस साल फरवरी में हुए मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस के दौरान तीन नए स्मार्टफोन्स लांच किए थे, लेकिन कंपनी ने इनकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी थी। हाल ही में सोनी ने अपने Xperia X परफॉरमेंस की कीमत से पर्दा उठा दिया है। फ्रांस, नीदरलैंड, स्वीडेन में इस फोन का प्री-ऑर्डर शुरु हो चुका है जहां इसकी कीमत 699 यूरो (लगभग 53,500 रुपए) रखी गई है।
एक्सपीरिया एक्स परफॉमेंस के फीचर्स की बात की जाए तो फोन में 5 इंच की फुल एसडी स्क्रीन दी गई है जो 1080×1920 पिक्सल रिजॉल्यूशन पर काम करती है। बेहतर डिसप्ले के लिए इसमें ट्राईल्यूमिनस डिस्पले का उपयोग किया गया है। यह फोन एंड्रॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है।
बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट शामिल है। 3 जीबी रैम देने के साथ इस फोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 200जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात की जाए तो एक्सपीरिया एक्स परफॉमेंस में 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।