Sunday, May 8, 2016-11:50 AM
जालंधर: माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से प्री टच सेंसिंग टेक्नोलॉजी का एक डेमो पेश किया गया है। इसमें उंगलियों को स्क्रीन पर टच करने से पहले ही सेंसर्स की मदद से डिस्पले पर ऑप्शन्स दिखाई गई हैं। माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से यू-ट्यूब पर इस प्री टच सेंसिंग तकनीक का डैमो पेश किया गया है जो मोबाइल और अन्य डिवाइसिस के लिए एक वरदान साबित हो सकती है।
इसमें ओरिएंटिड सेंसर की बजाए एक नई तकनीक को यूज किया गया है जिससे डिवाईस को बिल्कुल एक्यूरेट तरीके से पता होता है कि यूजर की उंगली कहां है और कहां टच किया गया है। इस तकनीक के साथ बिल्कुल नए तरीके का जेस्चर कंट्रोल देखने को मिला हैं। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि इस तरह की टेक्नॉलॉजी मल्टीमीडिया कंटेंट और वेब ब्राउज़िंग को और भी बेहतर बना देगी।