Sunday, May 8, 2016-11:43 AM
जालंधर : सोशल नैटवर्किंग वैबसाइट फेसबुक ने ‘मदर्स डे’ पर अपने यूजर्स को खास तोहफा दिया है। रिएक्शन में लाइक, लव आदि के साथ फूलों को भी एड किया गया है। इसी के साथ मैसेंजर से भी फूलों से सजी शुभकामनाएं भेज सकते हैं। फेसबुक के मुताबिक, “थोड़े समय (सात-नौ मई) के लिए आपको मैसेंजर में बैंगनी रंग के फूल का एक नया आइकन दिखाई देगा।
भारत सहित 82 देशों में फेसबुक यूजर्स इस फीचर को इस्तेमाल कर पाएंगे जो 9 मई तक उपलब्ध रहेगा। अपने टेक्स्ट, फोटो, जीआईएफ समेत किसी भी संदेश को खिले हुए रंगीन फूलों से सजाने के लिए इस फूल पर टैप करें। आप जिसे यह संदेश भेजेंगे, उन्हें आपका फूलों से सजा संदेश मिलेगा।”