आपकी बाजू को एक टचपैड में बदल सकती है यह टैकनॉलॉजी (वीडियो)

You Are HereGadgets
Sunday, May 8, 2016-11:42 AM
जालंधरः स्मार्टवॉच की बात की जाएं तो टैकनॉलॉजी ने इसमें कई तरह के बदलाव लाकर इसको ओर भी बढ़िया बना दिया है। अब आप बहुत जल्द टैंपल रन जैसी गेम को अपनी उंगली के साथ बाज़ू पर टेप करने के साथ खेल सकोगे। कारनेगी मेलन यूनिवर्सिटी की एक टीम ने एक ऐसी वियरेबल टैकनॉलॉजी का विकास किया है जो आपकी निचली बाज़ू को टच्चपैड में बदल देगी। स्किन ट्रैक नाम की इस टैकनॉलॉजी को ह्यूमन कंप्यूटर इंटरैकशन इंस्टीट्यूट के फ्यूचर इंटरफेस ग्रुप की तरफ से डवैल्प किया गया है। इस नए सिस्टम के साथ हाथों और बांह पर लगातार टच्च किया जा सकता है। यह स्किन फंक्शनैलिटी बिल्कुल बटन या स्लाइडर कंट्रोलज़ की तरह ही काम करती है
 
इस स्किन ट्रैक के लिए सिर्फ़ एक ख़ास रिंग को पहनने की ज़रूरत होती है, जिस में उंगली को स्किन के आसपास टच्च करने के साथ हाई -फ्रीकुऐंसी सिगनल द्वारा एक कम एनर्जी प्रसारित होती है। रिसर्चर यांग जांग का कहना है कि इस स्किन ट्रैक की ख़ास बात यह है कि इस के साथ यूजर्स परेशान नहीं होंगे क्योंकि वॉच और रिंग्स को लोग रोज़मर्रा की तौर पर पहन लेते हैं। ज़्यादातर समार्टवॉच और दूसरे डिजिटल ज्वेलरी की सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि उन की स्क्रीन छोटी होती है परन्तु स्किन ट्रैक में बाज़ू पर बड़ी इंटरफेस स्क्रीन दी गई है। इस टैकनॉलॉजी की एक झलक आप उपर दी गई वीडियो में देख सकते हो।

Latest News