फोर्ड के सिंक कनेक्ट में ऐड हुए कई नए एप्प

  • फोर्ड के सिंक कनेक्ट में ऐड हुए कई नए एप्प
You Are HereGadgets
Tuesday, January 5, 2016-1:18 PM

जालंधरः प्रीमियम वर्ग की वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने अपनी कनेक्टिविटी प्रणाली ‘सिंक कनेक्ट’ का विस्तार करते हुए इसमें एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, 4G एलटीई सहित कई नए एप्प जोडऩे की घोषणा की है। 

कंपनी के कार्यकारी निदेशक डॉन बटलर ने कहा, ‘‘इन एप्प के जरिए लाखों ग्राहकों को यात्रा के दौरान अपने दोस्तों और सगे-संबंधियों के सम्पर्क में रहने में मदद मिलेगी। वर्तमान में डेढ़ करोड़ कारें सिंक कनेक्ट समिर्थत हैं और वर्ष 2020 तक इस संख्या को बढ़ाकर 4.3 करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है। 

उन्होंने बताया कि एप्पल कार प्ले एप्प आईफोन 5 और उसके बाद के मॉडलों को सपोर्ट करता है। फोन को कार के यूएसबी से कनेक्ट करते ही टच स्क्रीन पर उसका इंटरफेस आ जाता है। इससे यात्रा के दौरान कॉल करने, मैसेज भेजने, यातायात की जानकारी एवं म्यूजिक सुनने जैसी सुविधाएं मिलती है।  

उन्होंने कहा कि सिंक कनेक्ट के एंड्रॉयड ऑटो एप्प के तहत ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 5.0 और उससे उन्नत ओएस समर्थित स्मार्टफोन को स्क्रीन से जोड़कर गूगल मैप, गूगल प्ले म्यूजिक सहित कई अन्य फीचरों का उपयोग किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि सिंक कनेक्ट पर उपलब्ध अन्य सुविधाओं में रिमोट से कार को लॉक- अनलॉक करने, उसे स्टार्ट करने और टाइमर के जरिए लंबी ड्राइव पर जाने के लिए निर्धारित समय से पहले स्टार्ट करना शामिल है।