Tuesday, January 5, 2016-1:08 PM
जालंधर: गेमिंग की बात की जाए तो इसके चाहनेवालो की दुनिया में कोई कमी नहीं है, गेमरस नई तकनीक से बने लेटेस्ट कंसोल्स का इंतिज़ार बेसब्री से करते रहते हैं। जिसे देखते हुए हाल ही में Maingear कंपनी ने गेमिंग के चाहनेवालो के लिए अपना मॉन्स्टर गेमिंग PC बना कर इसकी वीडियो को लीक किया है।
खास बात यह है कि इसमे 34 इंच की अल्ट्रा वाइड कर्वड स्क्रीन को कंपनी की तरफ से ही शामिल किया गया है जो 3440×1440 पिक्सल रेसोलुशन पर काम करती है, इसके साथ इसका लिक्विड कूलिंग सिस्टम बिना आवाज़ किए मेंटेनेंस करने में मदद करता है। कंपनी ने इसकी परफॉरमेंस को लेकर कोई कोम्प्रोमाईज़ नही किया है और इसे कम्पार्टेबल कंपोनेंट्स के साथ अपग्रेड करने की सोच से ही बनाया गया है। उम्मीद की जा रही है कि गेमिग के चाहने वाले इस आल-इन-वन गेमिंग एक्सपीरियंस को काफी पसंद करेंगे।