फ्री काॅलिंग और मैसेजिंग एप वाइबर में आया नया अपडेट, मिलेंगे नए फीचर्स

  • फ्री काॅलिंग और मैसेजिंग एप वाइबर में आया नया अपडेट, मिलेंगे नए फीचर्स
You Are HereGadgets
Thursday, February 25, 2016-7:04 AM

जालंधर : इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और अन्य एप्स के नए अपडेट के साथ आईओएस यूजर्स के लिए 3डी टच फीचर को लांच कर दिया गया है। अब फ्री काॅलिंग और मैसेजिंग एप वाइबर ने भी आईफोन 6एस और 6एस प्लस के लिए 3डी टच फंक्शनलिटी का अपडेट जारी किया है।

वाइबर एप में 3डी टच फीचर इस्तेमाल करने के लिए आईओएस में वी5.8 वर्जन की जरूरत पड़ेगी। इस फीचर की मदद से आईफोन 6एस और 6एस प्लस यूजर बिना एप खोले नए मैसेज, लेटैस्ट चैट में जा सकता है। इसके अलावा डिटेल्ड इनफार्मेशन में जाकर यह भी पता लगाया जा सकता है कि किस यूजर ने चैट पढ़ी है और किसने मैसेज को लाइक किया है।

आईपैड में बेहतरीन अनुभव के लिए वाइबर के वी5.8 वर्जन में स्प्लिट व्यू और स्लाइड ओवर फंक्शनलिटी भी दी गई है। सर्च में सुधार के साथ-साथ यूजर चैट की तस्वीरें और वीडियोज एक ही जगह पर देख सकता है। वाइबर वी5.8 वर्जन का अपडेट एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है।


Latest News