Thursday, February 25, 2016-10:25 AM
जालंधर : अब मोबाइल डिवेलपरों को अपने एप्स को चैक करने के लिए लिए डैस्कटाॅप और लैपटाॅप की जरूरत नहीं होगी। ट्विटर ने एक नया एप लांच किया है जिससे डिवेलपरों को अपने एप्स के बारे में ज्यादातर जानकारी जैसे कि हर महीने कितने लोग इसे इस्तेमाल करते हैं, किसी यूजर का एप क्रैश तो नहीं हो रहा ऐसी जानकारी पा सकते हैं। पांच महीने तक इसके विकास पर काम करने के बाद अब यह एप के तौर पर तैयार है। ट्विटर द्वारा लांच किए गए इस एप का नाम फैब्रिक (Fabric) है।
ट्विटर ने बुधवार (23 फरवरी) को इस एप के उपलब्ध होने की घोषणा की है जो एक मोबाइल डिवेल्पमैंट टूलकिट है। वैंचरबीट की रिपोर्ट के मुताबिक यह एप आई.ओ.एस. और एंड्राॅयड ओएस पर उपलब्ध करवा दिया गया हैं। फैब्रिक सी मदद से डिवेलपर मोबाइल एप के बारे में मिलने वाले कमैंट्स को पढ़ और उसका जवाब दे सकता है।