गूगल ने एप्लीकेशन इंस्टालेशन को लेकर डिवेल्प की नई तकनीक

  • गूगल ने एप्लीकेशन इंस्टालेशन को लेकर डिवेल्प की नई तकनीक
You Are HereGadgets
Tuesday, January 19, 2016-4:40 PM

जालंधर: एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर एप्लीकेशन इनस्टॉल करने के लिए सबसे ज्यादा प्ले स्टोर का उपयोग किया जाता है। इस अनुभव को और भी अच्छा बनाने के लक्ष्य से गुगल अब अपनी सर्च में ही एप इनस्टॉल करने के फीचर को देने जा रही है जिससे आप बिना प्ले स्टोर के भी एप इनस्टॉल कर सकेंगे। 

रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर में इनस्टॉल बटन पर टैप करने से एक नई ऑप्शन दी जाएगी जो यूज़र को मेसेज पॉप अप में एप इंस्टाल करने की परमिशन मांगेगी। फ़िलहाल भारत में इस फीचर को शुरू नहीं किया गया है परन्तु उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इसे धीरे-धीरे भारत में भी शुरू कर दिया जाएगा।