iPhone से लेकर Mi Pad तक इन डिवाइस पर मिल रहा है धमाकेदार ऑफर

  • iPhone से लेकर Mi Pad तक इन डिवाइस पर मिल रहा है धमाकेदार ऑफर
You Are HereGadgets
Tuesday, January 19, 2016-5:44 PM

जालंधरः ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए यह खुशखबरी है कि मोबाइल पेमेंट्स और ई कॉमर्स कंपनी पेटीएम 18 जनवरी से 22 जनवरी तक स्मार्टफोन, टेबलेट, गेमिंग कंसोल, लैपटॉप के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस पर अनेक ऑफर प्रदान कर रही है। ईकॉमर्स साइट पेटीएम एप्प के माध्यम से आप खरीदारी पर ढेर सारी छूट और कैश बैक आॅफर पा सकते हैं। इस ऑफर का मुख्य आकर्षण एप्पल iPhone 6s और नेक्सस 5X के लेटेस्ट स्मार्टफोन पर कैशबैक ऑफर हैं। किसी एक खरीदारी पर अधिकतम 9,999 रुपए तक का कैश बैक पाया जा सकता है। आगे हमने पेटीएम द्वारा दी जा रही ऐसे ही 10 बेहतरीन डील का जिक्र किया है।

Apple iPhone 6s:

भारत में एप्पल iPhone 6s को 62,000 रुपए में लांच हुआ था लेकिन कुछ ही माह में फोन की कीमत में भारी कटौती देखने को मिली। वहीं पेटीएम एप्प के माध्यम से एप्पल Apple iPhone 6s को लांच कीमत से लगभग 21,000 रुपए कम पर खरीद सकते हैं। इस ईकॉमर्स साइट पर iPhone 6s 51,450 रुपए में उपलब्ध है। वहीं इस पर प्रोमोकोड EPIC10K का उपयोग कर 41,151 में खरीदा जा सकता है। हालांकि यह आॅफर कैश आॅन डिलिवरी पर उपलब्ध नहीं है।

Samsung Galaxy S6 Edge:

सैमसंग द्वारा पिछले साल ऐज स्क्रीन के साथ गैलेक्सी S6 ऐज फोन को पेश किया था। इस फोन पर भी पेटीएम एप्प के माध्यम से भारी छूट ​दी जा रही है। आप सैमसंग गैलेक्सी एस6 ऐज को 35,912 रुपए में खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी S6 ऐज के गोल्ड संस्करण पर कंपनी 20 फीसदी का कैशबैक आॅफर दे रही है।

LG Nexus 5X:

इस साल गूगल ने दो नेक्सस फोन लॉन्च किए थे जिसमें एक नेक्सस का निर्माण एलजी द्वारा किया गया था। भारतीय बजार में एलजी नेक्सस 5एक्स 16GB ब्लैक मॉडल फिलहाल 24,999 रुपए में उपलब्ध है लेकिन पेटीएम के माध्यम से आप 19,191 रुपए में खरीद सकते हैं। पेटीएम पर यह फोन 23,989 रुपए में उपलब्ध है। पंरतु इसके साथ ही प्रोमोकोड दिया गया है जिसकी मदद से 19,191 में खरीदा जा सकता है।

Lenovo A7000:

लेनोवो का यह स्मार्टफोन पिछले साल काफी पसंद किया गया। आज भी सभी ईकॉमर्स साइट पर यह फोन लगभग 9,000 रुपए के बजट में उपलब्ध है लेकिन पेटीएम एप के माध्यम से आप इसे 7,399 में ले सकते हैं। कंपनी इस फोन के साथ 20 फीसदी का कैशबैक आॅफर दे रही है।

Apple iPad Air 2 : 

एप्पल आईपैड एयर 2 128 GB मॉडल भी सेल में उपलब्ध है। इस डिवाइस को 48,899 रुपए में पेटीएम एप्प के माध्यम से लिया जा सकता है। कंपनी लगभग 9,999 रुपए का कैशबैक आॅफर दे रही है।

Sony PlayStation 4: 

यदि आपने यह सोच कर सोनी प्लेस्टेशन 4 नहीं खरीदा था कि कीमत में कमी होगी तो लेंगे तो अब खरीदारी कर सकते हैं। सोनी पीएस4 का 500जीबी बेसिक संस्करण 25 फीसदी छूट के बाद 24,187 रुपए में उपलब्ध हो चुका है। 

Lenovo G50-80 : 

कैमरा और प्लेस्टेशन के बाद यहां से आप बेहद ही कम कीमत पर लैपटॉप भी खरीद सकते हैं। लेनोवो जी50-80 लैपटॉप 22,351 रुपए में उपलब्ध है। इसे कोर आई3 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इसमें 4जीबी रैम और 1टीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। वहीं डेल के लैपटॉप पर भी कुछ अच्छी डील दी जा रही है।

Mi Pad:

xiaomi मी पैड टैबलेट 12,999 रुपए में लॉन्च हुआ था लेकिन 2,000 रुपए छूट के बाद दूसरी वेबसाइट पर 10,999 रुपए में उपलब्ध है। वहीं मी पैड को पेटीएम के माध्यम से मात्र 9,374 रुपए में लिया जा सकता है

Amazon Kindle Paperwhite :

अमेजन का ई-बुक पेपरव्हाइट का 3G मॉडल सिर्फ 10,492 रुपए में उपलब्ध है जबकि अमेजन पर यह मॉडल 13,999 रुपए में उपलब्ध है।

Nikon D5200: 

यदि आप डीएसएलआर कैमरे के शौकीन हैं तो यह सही समय है आपके लिए खरीदारी का। पेटीएम एप के माध्यम निकॉन डी5200 कैमरे को 20 फीसदी कैशबैक आॅफर के साथ 30,230 रुपए में लिया जा सकता है। हालांकि दूसरे कैमरों पर भी कैशबैक आॅफर है लेकिन यह बहुत अच्छी डील कही जा सकती है।

 

Latest News