ट्रेवलिंग पर कहां जाएं यह बताएगा गूगल का नया एप

  • ट्रेवलिंग पर कहां जाएं यह बताएगा गूगल का नया एप
You Are HereGadgets
Monday, May 30, 2016-10:53 AM

जालंधर : सर्च इंजन जायंट गूगल एक नए एप्लीकेशन पर काम कर रहा है जिसका नाम ट्रिप्स होगा। जैसे इसके नाम से ही पता चलता है कि यह एप ट्रेवलिंग एप होगा जो यूजर्स को ट्रैवल ट्रिप का आयोजन करने में मदद करेगा। इसके बारे में पहली बार अप्रैल में जानकारी मिली थी, जब एक डच न्यूज वैबसाइट एंड्रॉयड वल्र्ड ने इसके बारे में जानकारी दी थी कि गूगल ट्रेवलिंग एप पर काम कर रहा है।


गूगल का यह एप यूजर्स के इंट्रस्ट और रेस्तरां के जरिए उनका मार्गदर्शक करेगा। इसीके साथ-साथ यह एप यूजर्स के लिए रिजर्वेशन और टिकट भी बुक करवाएगा। पहले तो रिपोर्ट्स ही थीं कि गूगल इस तरह का कोई एप बना रहा है लेकिन अब तो गूगल ने भी इसके बारे में जानकारी दे दी है। गूगल ने लोकल गाइड्स के लिए इसका बीटा वर्जन पेश किया है। उल्लेखनीय है कि लोकल गाइड्स साधारणतया वह यूजर्स हैं जो स्थानीय क्षेत्रों की जानकारी गूगल को देते हैं।