Monday, May 30, 2016-10:42 AM
जालंधरः सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का नॉर्थ कोरिया में एक क्लोन तैयार किया गया था जैसे ही यह वेबसाइट ऑनलाइन हुई इसे हैक कर लिया गया । 'स्टारकॉन' नाम की इस वेबसाइट को फेसबुक की तरह ही तैयार किया गया है। जाने-माने सोशल नेटवर्क के इस उत्तर कोरियाई अवतार को स्टारकॉन नाम दिया गया है।
रूसी वेबसाइट के मुताबिक, इस वेबसाइट में दुनिया के किसी भी कोने का व्यक्ति अपना अकाउंट बना सकता है। इस वेबसाइट का नाम देश में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी 'स्टार' के नाम पर रखा गया है। हालांकि यह पता नहीं चला है कि इस वेबसाइट को किसने बनाया है। इसमें पीएचपी डॉलफिन तकनीकि का उपयोग किया गया है, जो कि सोशल नेटवर्किंग साइट के लिए बहुत उपयोगी टूल है। इस वेबसाइट की मौजूदगी का सबसे पहले पता मडोरी ने लगाया था। एक 18 वर्षीय स्कॉटिश किशोर एंड्रयू मैक्कीन ने ऑनलाइन पत्रिका "मदरबोर्ड" को बताया कि लॉगिन डिटेल में "एडमिन" और "पासवर्ड" का इस्तेमाल करके वह आसानी से वेबसाइट में सेंध लगाने में सफल रहा। इसके बाद उसने वेबसाइट पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया।