गूगल मैप्स में ऐड हुआ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खास फीचर

  • गूगल मैप्स में ऐड हुआ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खास फीचर
You Are HereGadgets
Wednesday, August 10, 2016-11:38 AM

जलंधर: गूगल की तरफ से भारत में आफलाईन गूगल मैप्स को और एक्स्टैंड किया जा रहा है। अब भारत में एंड्रॉयड यूजर्स गूगल मैपस में वाई-फाई ओनली मोड एक्टिवेट कर मैप्स को आफ लाईन एक्सैस करने के लिए ऐस. डी. कार्ड में सेव भी कर सकते हैं। इस फीचर के बारे एक ईमेल में बताते हुए गूगल ने कहा है कि भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जहां डाटा कनैक्शन की सुविधा नहीं मिलती। ऐसी जगहों पर ट्रेवलिंग करते समय आफ -लाईन फीचर काम आता है। 

यह सुविधा एंड्रॉयड के लिए मुहैया करवा दी गई है परन्तु आई. ओ. ऐस. के लिए इस फीचर को कब तक लाया जाएगा, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नही आई है। इस फीचर का प्रयोग करने के लिए मैन्यू में जाए >ऑनलाइन एरिया >सेटिंग्ज >स्टोरेज प्रेफरेंस्स > डिवाईस से बदलकर यह एस डी कार्ड कर दें। यह फीचर भारत में सफर करने वालों के लिए बहुत काम का हो सकता है। 


Latest News