एप्पल के नए आईफोन में होगी रहस्यमयी चिप

  • एप्पल के नए आईफोन में होगी रहस्यमयी चिप
You Are HereGadgets
Wednesday, August 10, 2016-11:53 AM

जालंधर : सितम्बर में एप्पल अपना नया आईफोन लांच करेगा और लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक एक, दो नहीं तीन आईफोन्स को लांच किया जाएगा। अब आईफोन को लेकर नई लीक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें नए आईफोन के कथित मदरबोर्ड दिखने का दावा किया गया है।

वीबो (चीनी सोशल वैबसाइट ) पर नए आईफोन के मदरबोर्ड की तस्वीर लीक हुई है। लीक तस्वीर में सिम कार्ड स्लॉट व प्रोसैसर के बीच में एक रहस्यमयी चिप देखने को मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक यह चिप प्रोसेसिंग पावर बढ़ाने में मदद करेगी। इसके अलावा यह भी माना जा रहा है यह रहस्यमयी चिप किसी अन्य काम भी आ सकती है। हालांकि इस चिप के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं जिससे कहा जा सके कि यह चिप आईफोन में किस लिए लगाई गई है।

फीचर्स की बात करें तो आईफोन के 4.7 इंच वाले माॅडल में फुल एचडी जबकि 5.5 इंच वाले माॅडल में 2के या क्वाड-एचडी डिस्प्ले हो सकती है। नए आईफोन की स्टोरेज 32 जीबी की शुरुआत स्टोरेज और 256 जीबी वाला अंतिम वेरिएंट होगा। इस अलावा हाल में नए आईफोन में 3 जीबी रैम का भी दावा किया गया है। 


Latest News