Sunday, December 6, 2015-5:19 PM
जालंधर: आप जानते है कि गूगल अपने प्ले स्टोर पर हर साल बेस्ट एप्स की लिस्ट को शो करता है और इस साल के आखिरी महीने में गूगल ने 2015 की बेस्ट एप्प लिस्ट को शो कर दिया है।
इस लिस्ट में कई केटागरिस के साथ 4 से ज्यादा रेटिंग वाली एप्स को ही शामिल किया गया। खुशी की बात तो यह है कि इन एप्स में से ज्यादा तर एप्स फ्री में ही दी जा रही है।
इसमे ट्विटर, स्विफ्ट की, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के साथ मिनक्राफ्ट पॉकेट एडिशन और अटैक दी लाइट एप्स दी गई है, इंडियन एप्स में नोवा लांचर, एक्शन लांचर 3 जैसी एप्स भी शामिल की गई।
स्ट्रीमिंग साइट्स की बीत करे तो इसमे HBO नाओ और नेटफ्लिक्स के साथ गेम्स सेक्शन में टॉकिंग टॉम जेट्स्की, एंग्री बर्ड्स 2 और मिनिओंस पैराडाइस आदि शामिल की गई है।