भारत में सबसे लोकप्रिय एप्प हैं फेसबुक व व्हाट्सएप्प

  • भारत में सबसे लोकप्रिय एप्प हैं फेसबुक व व्हाट्सएप्प
You Are HereGadgets
Sunday, December 6, 2015-6:49 PM

नई दिल्ली : एक रिपोर्ट के अनुसार सोशल नेटवकि’ग वेबसाइट फेसबुक व मोबाइल मैसेजिंग सेवा व्हाट्सएप्प ने इस साल भी भारतीयों में ‘सबसे लोकप्रिय एप्लीकेशन’ का अपना दर्जा कायम रखा है। मोबाइल एप्प ‘व्हिचएप्प’ ने अपने अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला है।

इसके अनुसार भारतीयों में सबसे अधिक लोकप्रिय पांच मोबाइल एप्प में ट्रूकॉलर तथा यूसी ब्राउजर भी शामिल है। फर्म का कहना है कि उसके प्लेटफार्म के जरिए 20,000 से अधिक एप्प खोजे व डाउनलोड किए जाते हैं। इसने अपने सर्वेक्षण में भारत में सबसे लोकप्रिय एप्प में एमएक्स प्लेयर, फ्लिपकार्ट, कैंडीक्रश, एप्पलॉक व नौकरीडाटकाम को भी रखा है।


Latest News