यह है सुपरकार बनाने वाली कम्पनी बुगाटी की याट (देखें तस्वीरें)

  • यह है सुपरकार बनाने वाली कम्पनी बुगाटी की याट (देखें तस्वीरें)
You Are HereGadgets
Sunday, December 6, 2015-7:50 PM

जालंधर : अल्ट्रा-एक्सोटिक कार मेकर बुगाटी अपनी नई सुपरकार Chiron को अगले साल पेश करेगी, लेकिन यह कम्पनी सिर्फ कारों का ही प्रोडक्शन नहीं कर रही है। बुगाटी नाम की ब्रांडिग अन्य व्हीकल्स पर भी देखने को मिलेगी। कम्पनी 42 से लेकर 88 फीट तक लम्बी Niniette नामक याट पर भी काम कर रही है।

इस याट को बनाने वाले का नाम है Palmer Johnson, जिसने बुगाटी का नाम इस्तेमाल करने के लिए लाइसैंस लिया है। Niniette का एक अन्य नाम Lidia Bugatti भी है। अब इस याट पर बुगाटी की ब्रांडिंग हुई है तो लोगों को इससे आशा भी अधिक होगी। यह बुगाटी ब्रांडिंग याट टाइटेनियम और कार्बन फाइबर से ढकी होगी। हालांकि Niniette को कम्पनी की सुपरकार Veyron से नहीं जोड़ा जा सकता।

इस याट की टाॅप स्पीड 38 नाॅट्स (70 किलोमीटर प्रति घंटा) है जो एक जायंट बोट के रुप में तेज है। Niniette के 43 फीट वाले छोटे माॅडल की कीमत 2 मिलियन यूरो (लगभग 15 करोड़) और 63 फीट वाले माॅडल के लिए 3.25 मिलियन यूरो (लगभग 24 करोड़ रुपए) तक खर्च करने पड़ सकते हैं। हालांकि इसके 88 फीट वाले माॅडल की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

यदि आप इसे खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी आर्डर कर दें क्योंकि Palmer Johnson को इसके प्रोडक्शन के लिए 12 महीने लगेंगे, जिसका अर्थ है कि यह याट आपको 2017 की शुरूआत से पहले नहीं मिलेगी।


Latest News