Sunday, December 6, 2015-8:17 PM
जालंधर : एप्पल ने 2013 में फिंगरप्रिंट सैंसर वाला स्मार्टफोन आईफोन 5एस लांच किया था और यदि बड़े साइज के कारण आईफोन 6 और इसके बाद के वैरिएंट्स पसंद नहीं हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। आईफोन 5एस को 50 हजार रुपए से ज्यादा की कीमत पर लांच किया गया था लेकिन अब यह स्मार्टफोन आधी कीमत के भी कम में मिल रहा है।
आॅनलाइन स्टोर अमेजन ने आईफोन 5एस के 16 जीबी वाले वैरिएंट को 23,949 रुपए में लिस्ट किया है। पाॅकेट फ्रैंडली डिजाइन के साथ आईफोन 5एस में 4 इंच की 1136 x 640 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली मल्टी टच रेटिना डिस्प्ले, 1 जीबी रैम, 64 बिट ए7 प्रोसेसर, मोशन डेटेक्टिंग एम7 कोप्रोसेस्सोर, 1.2 एमपी फ्रंट कैमरा, 8 एमपी रियर आईसाइट कैमरा दिया गया है।