प्ले स्टोर पर उपलब्ध हुई Gunship Strike 3D

  • प्ले स्टोर पर उपलब्ध हुई Gunship Strike 3D
You Are HereGadgets
Tuesday, January 12, 2016-1:58 PM

जालंधर: प्ले स्टोर पर HD गेम्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन इन्हें चलाने के लिए ज्यादा मैमरी रेक्विरेमेंट की जरूरत पड़ती है और आगर आपके पास ज्यादा मैमरी वाला स्मार्टफोन नहीं है तो आप इन गेम्स को खेल नहीं सकते। इस बात पर ध्यान देते हुए प्ले स्टोर पर कम मैमरी रेक्विरेमेंट की गेम उपलब्ध की गई है जो एक्शन के साथ 3D का अनुभव भी देगी।

इस गेम को कैंडी मोबाइल ने डेवेलोप किया है और इसका नाम Gunship Strike 3D रखा है, गेम की खास बात यह है कि इसमें आपको खतरनाक आतंकवादियों को मारना होगा, इसमें आपको एक पावरफुल कॉम्बैट हेलीकॉप्टर दिया जाएगा जिससे मिसाइल और गन की मदद से दुश्मनों को दुनिया भर में घूम-घूम कर आप मार सकेंगे।

इस गेम में 40+ लेवल्स को शामिल किया गया है जिन्हें बैटल मोड और अल्टीमेट चैलेंजिंग बोस मोड में आप खेल सकते है। यह गेम 3D ग्राफ़िक्स के साथ स्टनिंग विसुअल इफेक्ट्स भी देगी। आप इसे प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर खेल सकते है।


Latest News