Tuesday, January 12, 2016-2:33 PM
जालंधर: बहुत जल्द अमेरिका के प्रैज़ीडैंट बराक ओबामा यू ट्यूब पर आप सब के सवालों का जवाब देंगे। इस बार बराक ओबामा को सवाल पूछने का मौका यू ट्यूब को बनाने वाले डैस्टिन सैंडलिन, इंग्रिड निलसन और अडैंडिड थोरन को मिला है। इस दौरान यह प्रेजिडेंट बराक ओबामा से कोई भी सवाल कर सकते हैं।
अगर आपको लगता है कि सिर्फ़ यह तीनो ही ओबामा से सवाल पूछ सकेंगे और आप इस बात से निराश हो रहें हैं तो आपको निराश होने की कोई ज़रूरत नहीं है। हैशटैग #YouTubeAsksObama के साथ आप अपने सवाल को सबमिट कर सकते हैं जो कि ओबामा के लाइव आने पर उन से पूछे जाएंगे। इस तरह का प्रोगराम पिछले साल भी किया गया था।
इस इंटरव्यू को 15 जनवरी शुक्रवार 2:15pm को वाइट हाउस के आफिशियल यू ट्यूब चैनल पर लाइव टेलीकास्ट के दौरान किया जाएगा।