Tuesday, January 12, 2016-3:21 PM
जालंधरः इतना तो सबको पता ही है फोन की बैटरी को ओवर चार्ज करने से बैटरी के फटने और डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन आब ऐसी बैटरी बनाई गई है जो ज्यादा गर्म होने पर भी उसके लेवल को मैनटेन कर लेती है जिससे बैटरी डैमेज से बच जाती है।
रिसर्चर के अनुसार इस बैटरी को बनाने के लिए एक पतली इलास्टिक फिल्म को डिवेल्प किया है जो spiky निकल पार्टिकल्स बैटरी की रक्षा करती है और बैटरी के गर्म होने पर भी उसे ठंडा कर पुराने हीटिंग लेवल तक ले जाती है उम्मीद की जा रही है इस नई टेक्नीक से बनी बैटरी को भविष्य में रिचार्जेबल गैजेट्स में यूज किया जाएगा। तांकि इन्हें डैमेज और ओवर हिटिंग से बचाया जा सके।