इस एप की मदद से व्हाट्सएप यूजर्स कर सकतें है यह कमाल

  • इस एप की मदद से व्हाट्सएप यूजर्स कर सकतें है यह कमाल
You Are HereGadgets
Tuesday, October 20, 2015-8:40 PM

जालंधर : इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का प्रयोग 1 बिलिलन से ज्यादा यूजर्स द्वारा किया जाता है। लेकिन जब व्हाट्सएप पर प्रोफाल फोटो लगाने की बात आती है तो कई बार अटपटा सा लगता है क्योंकि प्रोफाल फोटो लगाने से पहले इसे क्राॅप करना पड़ता है और जब ग्रुप फोटो व्हाट्सएप पर लगानी हो तो फोटो ठीक से नहीं लगती। इस समस्या का हल यह एप कर सकता है। SquareDroid नामक एप की मदद से एंड्रायड और iOS यूजर्स व्हाट्सएप पर फोटो को बिना क्राॅप किए लगा सकते हैं।

इस तरह व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो करें सेट
1. SquareDroid को फोन में इंस्टाल कर Take a Photo (फोन में पड़ी फोटो) या Pick a Photo (नई फोटो खींचने) खींचे।
2. फोन को सिलैक्ट कर एडिट करें।
3. फोटो को एडिट (रोटेट, रिसाइज, क्राॅप और बैकग्राऊंड) करें।
4. फोटो को एडिट करने के बाद इमेज क्वालिटी 100 प्रतिशत करके सिलैक्ट करें।
5. अंत में गैलरी में सेव हुई इस फोटो को व्हाट्सएप प्रोफाइ फोटो पर लगाए जिसके लिए फोटो क्राॅप करने की जरूरत नहीं होगी।


Latest News