Monday, May 9, 2016-1:26 PM
नई दिल्ली/जालंधर : दिल्ली स्थित स्टैंडर्ड्स अलायन्स इंडिया और एम.एस.ए.आई. ने एप लांच किया है जिसमें सभी एंड्राॅयड फोन्स के लिए पैनिक बटन दिया गया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सरकार द्वारा इस बात की घोषणा की गई थी कि 2017 तक सभी हैडसैट्स में पैनिक बटन उपलब्ध होगा।
'आई फील सेफ' नामक इस एप को सभी एंड्राॅयड यूजर्स इंस्टाॅल कर सकते हैं। एंड्राॅयड फोन के पावर बटन को 5 बार लगातार दबाने से पैनिक बटन एक्टिव हो जाएगा। यह एप तब भी काम करेगा जब फोन लाॅक होगा।
पैनिक बटन के एक्टिव होते ही एप में सिलैक्ट कुछ कांसैप्ट्स को यह एप इमरजेंसी मैसेज, लोकेशन की जानकारी और पुलिस को काॅल कर अलर्ट कर देगा। इसके अलावा इस एप की खास बात यह है कि जब तक यूजर पैनिक बटन को आॅफ नहीं कर देगा तब तक इमरजेंसी मैसेज, लोकेशन और पुलिस को अलर्ट जाता रहेगा।