Monday, May 9, 2016-11:39 AM
जालंधरः चाइनीज स्मार्टफोन कम्पनी वनप्लस के सभी स्मार्टफोन्स बेहद लोकप्रिय हुए हैं और अब कम्पनी वनप्लस 3 को लांच करने की तैयारी में है। वहीं अब वनप्लस की एक ट्रेड मार्क फिलिंग प्रोटेक्शन के अनुसार, वनप्लस 3 में भी फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक को शामिल किया जाएगा और कहा जा रहा है कि इसे “Dash Charge” नाम से शामिल किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है यह स्मार्टफोन इस साल जुलाई से पहले ही लांच किया जाएगा।
हालाँकि यह कहा जा रहा है कि यह तकनीक स्मार्टफोंस और स्मार्टवॉच के साथ काम करेगी। इसके अलावा कहा यह भी जा रहा है कि इसके अलावा वनप्लस अपना क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन भी लांच करने वाला है। अब सवाल उठता है कि क्या यह नया स्मार्टफोन भी इस तकनिकी पर काम करेगा क्योंकि क्वाल-कॉम में तो पहले से क्विक चार्ज की सुविधा उपलब्ध है। जो हमें हाल ही लांच हुए xiaomi Mi5 में देखी है। इस स्मार्टफोन में भी क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 820 था और यह क्वाल-कॉम की ही क्विक चार्ज 3.0 को स्पोर्ट करता है।
बता दें कि वनप्लस जल्द ही अपना वनप्लस 3 स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी कर रही है। इस स्मार्टफोन को सब 30K सेगमेंट में लांच किया जा सकता है। और कुछ इससे पहली आई अफवाहों के माध्यम से कहा जा सकता है कि इस स्मार्टफोन में 4GB और 6GB की रैम हो सकती है। यानी इसे दो वैरिएंट्स में लांच किया जाएगा।इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच की 1080p डिस्प्ले के साथ एक नया डिजाइन दिया जाएगा, स्मार्टफोन में 16MP का रियर और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी होने वाला है।