Datsun redi-GO के फीचर्स का हुआ खुलासा

  • Datsun redi-GO के फीचर्स का हुआ खुलासा
You Are HereGadgets
Monday, May 9, 2016-11:35 AM

जालंधर: निसान का ब्रॉड Datsun जल्द ही भारत में अपनी redi-GO कार को पेश करने की तैयारी कर रहा है जिसके फीचर्स के बारे में आज हम आपके बताने जा रहें हैं। 

इस कार में 0.8 लीटर का तीन सिलिंडर इंजन लगा है जैसा कि रैनो की कव्ड में दिया गया है। 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह कार 53bhp की पॉवर और 72Nm का टार्क जनरेट करेगी और 25.17kmpl की माइलेज देगी। डिजाइन की बात की जाए तो यह कार इस केटेगरी में दिखने वाली सभी बेहतरीन कारों में से एक होगी।

इसमें क्रोम के साथ हेक्सागोनल ग्रिल्ल, स्वेप्टबैक हैडलैम्प्स, LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, LED फोग लेम्पस के साथ क्रोम बंपर आदि फीचर्स दिए जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस कार को 2.50 लाख रुपए से लेकर 3.50 लाख रुपए कीमत के बीच 1 जून को लांच किया जाएगा। 


Latest News