भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स ने वर्ष 2019 में इतने घंटे उपयोग की TikTok एप: रिपोर्ट

  • भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स ने वर्ष 2019 में इतने घंटे उपयोग की TikTok एप: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Saturday, February 1, 2020-10:49 AM

गैजेट डैस्क: शॉट वीडियो मैकिंग एप टिकटॉक भारत में कितनी लोकप्रिय हो गई है इस का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यूजर्स ने टिकटॉक पर साल 2018 के मुकाबले साल 2019 में कई गुना ज्यादा समय बिताया है।

  • मोबाइल और डेटा ऐनालिटिक्स फर्म App Annie की रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड यूजर्स ने साल 2018 में कुल 9 करोड़ घंटे ही टिक-टॉक पर बिताए थे। लेकिन वर्ष 2019 में भारतीयों ने 5.5 अरब घंटे टिकटॉक चलाया है। टिक टॉक यूजर्स में 90 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि ग्रोथ के मामले में टिक-टॉक ने अपने फेसबुक जैसे प्रतिद्वंदी को भी पीछे छोड़ दिया है।

बात करें फेसबुक की तो साल 2019 में भारतीयों ने इस एप पर 25.5 अरब घंटे बिताए जोकि इससे पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी अधिक हैं। इसके साथ ही दिसंबर 2019 में इसके मंथली ऐक्टिव यूजर्स की संख्या में भी 15 फीसदी की ही बढ़ोतरी हुई है।
 


Edited by:Hitesh

Latest News