लगभग 335 रुपए की कीमत वाला यह एप लोगों को देता है सेहत की गलत जानकारी

  • लगभग 335 रुपए की कीमत वाला यह एप लोगों को देता है सेहत की गलत जानकारी
You Are HereGadgets
Friday, March 4, 2016-12:16 PM

जालंधर : यू.एस. स्टडी में लोकप्रिय स्मार्टफोन एप जो रक्तचाप मापने के लिए प्रयोग होता है को बेहद गलत बताया गया है जो यूजर्स को गुमराह कर रहा है। इंस्टेंट ब्लड प्रेशर (Instant Blood Pressure) नाम के इस एप को एक लाख से ज्यादा बार डाऊनलोड किया गया है और अब यह खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है। जाॅन्स हॉप्किंस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्त्ताओं ने इस बात की जानकारी दी है।

स्टडी में कहा गया है कि एप के जरिए दावा किया गया है कि इंस्टेंट ब्लड प्रेशर एप से फोन को छाती पर रखकर ऊंगली को कैमरा लैंस के साथ लगाकर सही रक्तचाप के बारे में पता लगाया जा सकता है, हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। 10 में से 8 मरीजों पर इस एप का प्रयोग करने पर गलत जानकारी सामने आई है जिससे यूजर्स को खतरा हो सकता है।

यह एप 4.99 डाॅलर (लगभग 335 रुपए) की कीमत पर उपलब्ध था जिसे अगस्त 2015 में एप्पल स्टोर से हटा दिया गया था लेकिन इसे एप स्टोर से हटाने के कारण का पता नहीं चला।


Latest News