Sunday, January 17, 2016-10:36 AM
जालंधर : इस्लामिक स्टेट (आई.एस.आई.एस.) का नाम आए दिन आतंकवादी हमलों और नए-नए कारनामों के कारण हर समाचारपत्र की सूर्खियों में रहता है। हाल ही में एक आतंकवाद विरोधी नैटवर्क अनुसार बीते कुछ महीनों दौरान आई.एस. मैंबरों ने एक मैसजिंग एप विकसित की है जिसके प्रयोग से वह एक-दूसरे को सुरक्षित संदेश भेज सकते हैं। Alrawi.apk नामक एप का प्रयोग आतंकवादी समूह एक-दूसरे से बातचीत करने के लिए कर रहे हैं और इसमें एंक्रिप्टिड कम्यूनीकेशन्स फीचर शामिल किए गए हैं।
पिछले महीने ही यह खबर सामने आई थी कि आई.एस. एक अलग एप Amaq Agency का इस्तेमाल कर रही थी। इस एप्प का प्रयोग प्रापेगंडा डिस्ट्रीब्यूशन के लिए हो रहा था। इसके साथ-साथ यह एप बार-बार न्यूज और वीडियो क्लिप्स भी दिखाती है। दोनों एप्स Alrawi.apk और Amaq Agency एंड्रॉयड ऑप्रेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। हालांकि सीधे तौर पर प्ले स्टोर से इसको डाऊनलोड तो नहीं किया जा सकता मगर एक खास कोड जब किसी को मिलता है तो उसकी मदद से यह एप एंड्रॉयड ओ.एस. में डाऊनलोड किया जा सकता है।
इससे पहले आई.एस. की तरफ से एंक्रिप्टिड मैसेज भेजने के लिए टैलिग्राम नाम की मैसेजिंग एप का प्रयोग किया जाता था और पता लगने पर 660 आई.एस. से संबंधित अकाऊंट डिटैक्ट किए गए लेकिन अभी कई और पकड़े जाने बाकी हैं। हालांकि 57,000 इस तरह के सोशल मीडिया अकाऊंट हैं जिनको ढूंढ कर बंद किया गया है लेकिन चिंता की बात यह है कि आई.एस. अभी भी टैलिग्राम और ट्विटर जैसी डायरैक्ट मैसेजिंग साइटों पर खुलेआम फोटोज और वीडीयोज डाल कर लोगों में अपना डर बना रही है।