बच्चों की मानसिकता से खेल सकती है यह मोबाइल गेम

  • बच्चों की मानसिकता से खेल सकती है यह मोबाइल गेम
You Are HereGadgets
Sunday, January 17, 2016-1:28 PM

जालंधर : गेम्स प्रोफैशनल तौर पर खेली जाएं या मन-बहलाने के लिए, इनकी हर कैटागरी के रूप में व्याख्या की जा सकती है। हर तरह की गेम्स पर नजर रखते हुए हम आपको नई-पुरानी गेमों के बारे में जानकारी देते रहते हैं और कई बार उन गेमों का भी जिक्र होता है जो एकदम हट कर होती हैं। इस बार हमारा ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब हुई है एक मोबाइल (आईफोन, एंड्रॉयड) गेम।

‘सरवाइवल आइलैंड 3 - आस्ट्रेलिया स्टोरी 3डी’ गेम को आइट्यून्स और अन्य गेमिंग प्लेटफार्म पर 14 दिसम्बर को लांच किया गया था। इस गेम को वैसे तो 12 साल से ऊपर के बच्चों के लिए गया है लेकिन यह गेम खेलने के बाद शायद इस बार आपकी राय भी हमारी तरह बदल जाए क्योंकि हम इस तरह नहीं सोचते। 
 
इस गेम में आप आस्ट्रेलिया के दूरदराज के बीहड़ इलाकों में होंगे और इस गेम में आपका मकसद है सरवाइव करना। एक शिकारी की तरह आप हर तरह के संसाधन फिर वह चाहे जो भी हों, उनसे गुजारा करना होगा और खुद को जिंदा रखना है। इसी दौरान आप जानवरों का शिकार भी करेंगे लेकिन इसके साथ-साथ गेम खेलने वाले पर आदिवासी हमला करेंगे और गेमर को उन्हें भी मारना होगा। 
 
इस गेम को सबसे ज्यादा आलोचना इस कारण मिल रही है क्योंकि इस गेम को खेलते हुए जब कोई आदिवासी आपके नजदीक आता है तो आपको एक अलर्ट मिलता है ‘आदिवासी से बचो’। यह बात इसलिए गौर करने वाली है क्योंकि आदिवासी क्षेत्र 17वीं सदी से आस्ट्रेलिया में हैं और इस तरह के शब्द एक खास समुदाय को हाइलाइट करते हैं, जिस कारण इस गेम को लगातार प्ले स्टोर और अन्य गेम स्टोर्स से हटाने की मांग की जा रही है क्योंकि यह गेम सीधे तौर पर नसलवाद की तरफ इशारा करती है। आस्ट्रेलियन आदिवासियों की नई पीढ़ी आज भी आस्ट्रेलिया में बसती है और रंग-भेद का मामला इस कारण ही उठाया गया है।
 
अब बात करते हैं कि आखिर इस गेम की आलोचना क्यों हो रही है। इस गेम में कहा गया है कि यह गेम 12 साल या उसके ऊपर के बच्चों और युवकों के लिए है लेकिन इस गेम में दर्शाई हिंसा और दिखाए गए दृश्य 12-18 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए नहीं लगते क्योंकि गेम में हिंसा और लोगों को मारते हुए दिखाया गया है जो कहीं न कहीं बच्चों की मानसिकता पर बहुत ही बुरा प्रभाव डाल सकते हैं। इसलिए इस गेम को लोगों की तरफ से नापसंद किया जा रहा है जिससे लगता है कि सरवाइवल आइलैंड 3डी की गेम बहुत जल्द बंद हो सकती है।