एप्पल डिवाइस के लिए लांच हुआ नया एप, सिरी को मिलेगी कड़ी टक्कर

  • एप्पल डिवाइस के लिए लांच हुआ नया एप, सिरी को मिलेगी कड़ी टक्कर
You Are HereGadgets
Saturday, May 7, 2016-5:14 PM

जालंधर : अमेजन का वर्चुअल असिस्टैंट अलैक्सा कई डिवाइस को स्पोर्ट कर रहा है और अब इस लिस्ट में आई.ओ.एस. डिवाइसिस भी एड होने वाले हैं। लैक्सी एप की मदद से यह सम्भव होगा। यह एक मिरर एप है जिसके सभी फंक्शन अलैक्सा से मिलते हैं। एप स्टोर पर 3 मई को लांच हुए इस एक के ज्यादातर फंक्शन्स अलैक्सा जैसी ही है, जैसे कि खबरें और मौसम की जानकारी देना और पर्सनल असिस्टेंट की तरह हर कमांड मानना आदि।

सिंक्रोगनाईज़ेशन के लिए लैक्सी को अमेजन अकाऊंट की जरूरत होगी और अभी यह अलैक्सा की म्युजिक से एड नहीं है। अगर बात की जाए अलैक्सा की तो यह 175 डाॅलर का डिवाइस है जबकि लैक्सी एप सिर्फ 5 डाॅलर में आपकी पर्सनल असिस्टैंट बन सकती है। फिलहाल आई.ओ.एस. के अलावा इस एप को एंड्राॅयड प्लेटफार्म पर लांच करने की कोई खबर नहीं है।


Latest News