Tuesday, February 2, 2016-5:51 PM
जालंधर: लीगो की बात की जाए तो यह कंपनी पहले से ही अपनी गेम्स को लेकर काफी मशहूर रही है और अब यह 28 जून 2016 को अपनी नई गेम लीगो स्टार वार्स द फ़ोर्स अवेकन्स लेकर आ रही है जिसका हाल ही में कंपनी ने वीडियो ट्रेलर लीक किया है।
खास बात यह है कि इस गेम में नई फ़िल्म के करैक्टर जैसे रेय, फिन और पोई आदि शामिल होंगे। इसको लेकर कंपनी का कहना है कि इसे सभी गेमिंग कंसोल्स पर उपलब्ध किया जाएगा। गेम के ट्रेलर को आप उपर दी गई वीडियो में देख सकते हैं।