इस लोकप्रिय मैसेजिंग एप ने लांच किया नया फीचर

  • इस लोकप्रिय मैसेजिंग एप ने लांच किया नया फीचर
You Are HereGadgets
Friday, March 11, 2016-12:10 PM

मैसेजिंग एप लाइन से 200 लोगों से कर सकते हैं ग्रुप काॅल
जालंधर :
मैसेजिंग एप लाइन ने ग्रुप वाॅयस काॅल करने वालों के लिए नया फीचर पेश किया जिसकी मदद से इस एप का प्रयोग करने वाले 200 लोगों से एक साथ बात कर सकते हैं। फिलहाल इस फीचर को जापान, थाईलैंड, ताइवान और इंडोनेशिया में लांच किया गया है। अन्य देशों में इस एप को जल्द ही लांच किया जाएगा।

यह फीचर उन लोगों के लिए अच्छा है जो आॅफिस के काम से कांफ्रैंस करने के लिए अन्य एप्स का प्रयोग करते हैं, या फिर दोस्तों का एक बड़ा ग्रुप लाइन की मदद से एक दूसरे से बातें कर सकता है।

उल्लेखनीय है कि विश्व की सबसे लोकप्रिय वीडियो काॅलिंग सर्विस स्काइप से 25 लोग की एक साथ चैट कर सकते हैं। लाइन ने इस फीचर को आई.ओ.एस., एंड्राॅयड और विंडोज डैस्कटाॅप के लिए पेश किया गया है, हालांकि मैक यूजर्स के लिए इस फीचर को बाद में लांच किया जाएगा।


Latest News