पुराने फोन की अच्छी कीमत पाने के लिए अपनाए यह आसान से टिप्स

  • पुराने फोन की अच्छी कीमत पाने के लिए अपनाए यह आसान से टिप्स
You Are HereGadgets
Friday, March 11, 2016-12:46 PM

जालंधर: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो ऐसा करने के लिए आप अपने पुराने फोन का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ध्यान में रहे कि ऐसा तब ही कीजिए जब आपको कोई अच्छी डील मिल रही हो। कम दाम में फोन बेचकर अपना नुकसान मत करवाइए। गैजेट चाहे कितने भी पुराने हो आपको इंटरनेट पर कोई न कोई ऐसा जरुर मिलेगा जिसे उसकी काफी जरुरत होगी ऐसा करने से आपको अपने पुराने स्मार्टफोन के लिए एक अच्छी डील मिलेगी। इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे। 

1.
सबसे पहले आपको अपने पुराने फोन के साथ ओरिजिनल बॉक्स व एक्सेसरीज और पैकेजिंग देनी होगी ऐसा करने से ग्राहक ज्यादा इंटरस्ट दिखाएंगा।
2. अपने गैजेट को अच्छी कंडीशन में रखें ताकि हर कोई ऐसा गैजेट लेना चाहेगा जो देखने में अच्छा हो। कोशिश करें कि आपके डिवाइस में कोई स्क्रैच न हो साथ ही दिखने में भी वह ज्यादा पुराना न लगे।
3. जब आप अपने फोन को ऑनलाइन साइट्स पर बेचने के लिए लिस्ट करे तो उसकी सबसे बेहतरीन फोटो ही लगाएं, यह तरीका ग्राहक को लुभाने में मदद करेगा।
4. नया मॉडल आने से पहले अपने फोन को बेच दें, ऐसा करने से आप लेटेस्ट मॉडल कहकर ज्यादा ग्राहको को लुभा सकेंगे।

 

Latest News