Monday, June 20, 2016-12:30 PM
न्यूयॉर्क : आईआईटी दिल्ली के छात्र रहे चुके विशाल शर्मा ने वर्ष 2013 में वैंड लैब्स स्टार्ट अप की स्थापना की थी जिसका अधिग्रहण साॅफ्टवेयर जगत की दिग्गज ने कर लिया है। माइक्रोसाॅफ्ट के सीईओ सत्य नडेला के विजन के तहत यह अधिग्रहण किया है। उल्लेखनीय है कि कैलिफोर्निया स्थित वैंड लैब्स मैसेजिंग टैक्नोलॉजी विकसित करती है।
नडेला ने मार्च में कहा था कि वह भविष्य में ऐसी तकनीक की कल्पना करते हैं जहां कंप्यूटर सॉफ्टवेयर मनुष्यों की भाषा सीख सकेंगे और लोगों से सहजता से बातचीत कर सकेंगे। डेविड कू को माइक्रोसाॅफ्ट में कॉरपोरेट, इंफॉर्मेशन, इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म ग्रुप के वाइस प्रेजिडैंट है का कहना है कि कंपनी ने अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से इसका अधिग्रहण किया है। फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट की ओर से इस अधिग्रहण की शर्तों को उजागर नहीं किया गया है।