सुपर AMOLED HD डिस्प्ले के साथ लांच हुआ सैमसंग Galaxy J3 V

  • सुपर AMOLED HD डिस्प्ले के साथ लांच हुआ सैमसंग Galaxy J3 V
You Are HereGadgets
Monday, June 20, 2016-12:07 PM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी J3 2016 का 16GB वर्जन US में लांच किया है और इस स्मार्टफोन को सैमसंग गैलेक्सी J3 V नाम दिया गया है। इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 168 डॉलर(11,268 रुपए) बताई जा रही है। यह स्मार्टफोन रिटेल स्टोर्स के माध्यम से 23 जून से उपलब्ध हो जाएगा।

वैसे तो इन दोनों स्मार्टफोन्स गैलेक्सी J3 और इस नए वर्जन में ज्यादा फर्क नहीं है लेकिन अगर फर्क की बात करें तो इनकी इंटरनल स्टोरेज में आपको फर्क देखने को मिल जाएगा। साथ ही बता दें कि J3 V स्मार्टफोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है साथ ही यह एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है। इसके साथ ही अगर बात करें J3 2016 स्मार्टफोन की तो इसमें आपको 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है और यह एंड्राइड 5.1 पर चलता है। इसके साथ ही बता दें कि इसे भारत में हाल ही में 8,990 रुपए की कीमत में लांच किया गया था।

आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी J3 में आपको 5- इंच की HD सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल रही है. साथ ही इसमें आपको 1.5Ghz का क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1.5GB की रैम मिल रही है। अल्ट्रा डाटा सेविंग मोड के साथ आ रहे इस स्मार्टफोन में 8 MP का रियर कैमरा और 5 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको 128GB तक इसकी स्टोरेज को बढ़ाने का ऑप्शन भी मिल रहा है। साथ ही यह एक 4G सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन है इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ, GPS, माइक्रो-USB पोर्ट और 2600mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है।


Latest News